बर्नपुर : पश्चिम बंगाल में सभी जगहों पर दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिसके लिए सभी जगहों पर खूंटी पूजा की जा रही है। वहीं बर्नपुर एबी टाइप पूजा कमेटी द्वारा एबी टाइप पूजा मंडप में विधिवत तरीके से पूजा कर खूंटी पूजन किया गया। मौके पर बर्नपुर एबी टाइप पूजा कमेटी के अध्यक्ष निशिकांत सिंह ने कहा कि आज खूंटी पूजन कर मां का आह्वान कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 10 लाख रुपये के बजट से मां शक्ति स्वरूपा का पंडाल बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र, एबी टाइप पूजा कमेटी के अध्यक्ष निशिकांत सिंह, पेट्रॉन इन चीफ नरेश अग्रवाल, पूजा सचिव बिधान राय, महासचिव चण्डी चरण मिश्रा, चंदन मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।