मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना इलाके में एक युवक की मौत लोगों द्वारा की गई पिटाई के कारण हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में बड़ा चचेरा भाई अपनी बहन के बिस्तर पर जाकर लेट गया। जिसके बाद अचानक युवती की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड पड़े और उस युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। युवक रात में तो जान हथेली पर लेकर भाग गया लेकिन आज सुबह घर आते ही झगड़ा शुरू हो गया और एक बार फिर से स्थानीय लोगों की भीड़ ने उस युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाने के चाईंपाट बाकी बाजार इलाके में घटी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम सुरजीत जाना (26) बताया जाता है। बताया जाता है कि बीती रात बड़ा भाई सुरजीत अपनी चचेरी बहन की बिस्तर पर जाकर सो गया था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार वैसे पहले से ही सुरजीत पड़ोसियों की नजर में बिल्कुल भी अच्छा लड़का नहीं था। उसके खिलाफ कई बार कई तरह की शिकायतें की जा चुकी हैं। गुरुवार की सुबह सुरजीत घर लौटा और उसने बीती रात की घटना में अपनी बहन के बिस्तर पर सोने की बात कबूल करते हुए सफाई देने का प्रयास करने लगा। उसी दौरान उसकी स्थानीय लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसके बाद ही इलाके के कई लोगों ने सुरजीत की पिटाई की और वह सड़क पर गिर पड़ा। किसी तरह से सुरजीत को उद्वार कर दासपुर के सरकारी अस्पताल ले जाए जाने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के सबंध में दासपुर पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।