सड़क हादसे में घायल युवती को ले जाया जा रहा अस्पताल 
आसनसोल

मिदनापुर में ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत

मिदनापुर से खड़गपुर की ओर जा रही थी

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। मिदनापुर शहर के धर्मा से सटे होसनाबाद इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका का नाम सोमेश्वरी हांसदा (37) बताया जाता है। रविवार रात करीब 8.45 बजे उसे गंभीर हालत में बचा कर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रात करीब 9.15 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक युवती स्कूटी पर सवार होकर रविवार की रात के तकरीबन साढ़े आठ बजे के समय मिदनापुर से खड़गपुर की ओर जा रही थी। एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा (खड़गपुर से मिदनापुर) से आ रहा था।  उसी दौरान मिदनापुर के धर्मा से सटे होसनाबाद इलाके में स्कूटी और उस ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके कारण स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मिदनापुर की कोतवाली थाने की पुलिस ने उसे लहूलुहान और घायल अवस्था में बचाया और मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर रात के सवा नौ बजे के करीब उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

SCROLL FOR NEXT