पांडवेश्वर : ECL के सोनपुर बाजारी क्षेत्र अंतर्गत प्रोजेक्ट कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला कामगारों के लिए एक दिवसीय साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। डिजिटल युग में बढ़ती साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 'विमेन इन पब्लिक सेक्टर' (WIPS), सोनपुर बाजारी शाखा की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनंद मोहन एवं महाप्रबंधक (खनन) सह एजेंट शंभू कुमार झा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) कजरी दास की अहम भूमिका रही।
विशेषज्ञों ने दिए सुरक्षा के टिप्स
मुख्य वक्ता के रूप में ई एंड टी विभाग के विभागाध्यक्ष सह उप प्रबंधक रवि लगुरी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर फ्रॉड, फिशिंग और ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए। उन्होंने पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और आधिकारिक डेटा की गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी सतर्कता हमें बड़े वित्तीय नुकसान से बचा सकती है।
उत्साहजनक रही भागीदारी
इस अवसर पर विप्स (WIPS) की क्षेत्रीय समन्वयक व उप प्रबंधक (पर्यावरण) अनु कटियार ने साइबर साक्षरता को आज की अनिवार्य आवश्यकता बताया। कार्यशाला में परियोजना, डिस्पेंसरी और वर्कशॉप की महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस पहल की सभी ने सराहना की है।