बर्नपुर : बर्नपुर नौजवान क्लब एवं लोकनाथ सेवा समिति की तरफ से बाटा मोड़ स्थित लोकनाथ मंदिर में बाबा लोकनाथ के 135वें तिरोधान दिवस को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि बर्नपुर स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर का अपना एक विशेष महत्व है, जहां दूर-दूर से लोग आकर बाबा की पूजा कर मनोकामना मांगते हैं। वहीं बर्नपुर नौजवान क्लब के सचिव उत्पल सेन ने बताया कि बाबा लोकनाथ के 135वें तिरोधान दिवस को लेकर सुबह से मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को यहां कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद गुरमित सिंह एवं बर्नपुर नौजवान क्लब एवं लोकनाथ सेवा समिति के सचिव उत्पल सेन, राखी सेन, सुब्रत हाजरा, मृत्युंजय सिंह, अंत्तू दे, अप्पू पॉल, गोपाल हाजरा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।