आसनसोल

लीगल अधिकारियों की टीम ने लच्छीपुर रेड लाइट इलाके का किया दौरा

न्यायाधीश ने लच्छीपुर चभका दुर्बार महिला समिति का किया निरीक्षण किया

कुल्टी : कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सोमेन सेन, एलडी सदस्य व सचिव सत्य अम्बा घोषाल एवं जिला लीगल सचिव आम्रपाली चक्रवर्ती सहित लीगल अधिकारियों की टीम ने बुधवार देर शाम कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर क्षेत्र के लच्छीपुर रेड लाइट इलाके का दौरा किया। उन्होंने लच्छीपुर चभका स्थित दुर्बार महिला समन्वय समिति का निरीक्षण किया जहां समिति के संयोजक रवि घोष एवं अध्यक्ष मर्जीना शेख ने न्यायाधीशों को सम्मानित किया। हाईकोर्ट के न्यायाधीश सोमेन सेन ने दुर्बार महिला समिति की ओर से यौनकर्मियों के बच्चों से बातें की। बाद में उन्होंने यौनकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। लच्छीपुर चभका की यौनकर्मियों की समस्या के बारे में दुर्बार महिला समिति के संयोजक रवि घोष ने विस्तार से जानकारी दी एवं समस्या के समाधान करने की मांग की। हाईकोर्ट के न्यायाधीश सोमेन सेन ने दुर्बार महिला समिति में पढ़ने वाले यौनकर्मियों के बच्चों को पुस्तकें एवं उपहार दिया। उन्होंने रेड लाइट के यौनकर्मियों को सहयोग एवं उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध कराने को लेकर दुर्बार महिला समन्वय समिति के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने यौनकर्मियों को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लच्छीपुर रेड लाइट इलाके की यौनकर्मियों ने बताया कि सेक्स वर्कर को श्रमिक का दर्जा दी जाये और उन्हें भी पेंशन की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता एवं नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT