आसनसोल

आसनसोल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चलाया गया विशेष अभियान

35 वाहन सहित 3 मिनी बसों का काटा गया चालान

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल साउथ ट्रैफिक की तरफ से शहर को जाम मुक्त कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा के नेतृत्व में यह जागरूकता अभियान आश्रम मोड़ से हटन रोड तक चलाया गया। वहीं अभियान के दौरान जो हॉकर ब्लैक टॉप पर अपनी दुकान लगाकर बैठे थे या जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों को सड़क के ऊपर पार्किंग करके रखा था, उन पर फाइन कर चालान काटा गया। मौके पर एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा ने बताया कि ट्रैफिक विभाग की तरफ से लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर लोग जागरूक नहीं हो रहे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अपनी दुकानों को सड़क के ऊपर लगाकर रखा था, उन्हें हटाया गया और जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों को सड़क के ऊपर पार्किंग कर इधर-उधर चले गये थे, उनका चालान काटा गया। वहीं आसनसोल साउथ ट्रैफिक के ओसी संजय मंडल ने बताया कि आश्रम मोड़ से हटन रोड तक सड़क के दोनों तरफ लगी हुई दुकानों को हटाया गया और अवैध तरीके से जहां-तहां पार्किंग किये गये 35 वाहन का चालान काटा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पुलिस की बात मानकर अपनी गाड़ियों को सड़क से हटा लिया, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही आसनसोल बस स्टैंड के पास जो तीन मिनी बसें सड़क पर खड़ी थीं, उनका भी चालान काटा गया। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, टीआई राणा अंबिका दत्ता, आसनसोल साउथ ट्रैफिक ओसी संजय मंडल, एसआई सुमंत चटर्जी एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT