आसनसोल

आईएसपी और गेल के बीच महत्वपूर्ण समझौते पर हुए हस्ताक्षर

ईंधन गैस आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी

बर्नपुर : सेल आईएसपी और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) दोनों महारत्न सार्वजनिक उपक्रम के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ। गौरतलब है कि इस समझौते के अंतर्गत नवंबर 2027 से आईएसपी बर्नपुर की भावी ईंधन गैस आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी। पांच वर्षों की अवधि के लिए किया गया यह करार आईएसपी बर्नपुर को स्वच्छ, विश्वसनीय एवं सतत ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह समझौता न केवल वर्तमान उत्पादन आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगा बल्कि प्रस्तावित विस्तार परियोजनाओं के लिए भी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संयंत्र की परिचालन दक्षता और भविष्य की विकास योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा। इस मौके पर डीआईसी (आईएसपी, डीएसपी एवं एएसपी) सुरजीत मिश्रा, ईडी (वर्क्स) विपिन कुमार सिंह, ईडी (प्रोजेक्ट्स) प्रवीण कुमार, ईडी (फाइनेंस) आर के सिन्हा, ईडी (एचआर) यू पी सिंह, सीजीएम आईसी (मेंटेनेंस एंड यूटिलिटी) संजीव रंजन दास, सीजीएम (यूटिलिटी) अभय कुमार, सीजीएम (एचआर) जितेंद्र कुमार, सीजीएम (सर्विसेज) अनिंद्य घोष सहित गेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT