सरकारी जमीन पर बना प्रतिक्षालय बनी जूतों की दुकान 
आसनसोल

सरकारी जमीन पर बने प्रतिक्षालय में खुल गई जूतो चपप्लों की दुकान

पंचायत समिति ने ही उस दुकानदार को वह प्रतिक्षालय सलाना किराए पर दे रखा है

खड़गपुर : रास्ते के किनारे एक जूतो चप्पलों की दुकान बनी है जिसमें बोर्ड लगा है। पहली नज़र में देखने पर तो वह जूतों चप्पलों की दुकान लगी है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। असल में वह यात्री प्रतिक्षालय है जो सरकार जमीन पर बनाया गया लेकिन उसे जूते चप्पल की दुकान के लिए किराए पर दे दिया गया। जानकारी मिली कि पंचायत समिति ने ही उस दुकानदार को वह प्रतिक्षालय सलाना किराए पर दे रखा है। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला विधानसभा इलाके के पलस्या ग्राम पंचायत अंर्तगत आने वाले बड़गोकुल गांव की है।
      स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर-2 पंचायत समिति ने करीब दस साल पहले पिंगला विधानसभा के पलस्या ग्राम पंचायत अंतर्गत बड़गोकुल इलाके में यह यात्री प्रतीक्षालय बनाया था। अब उस यात्री प्रतीक्षालय के एक तरफ ताला लगा है तथा दूसरी तरफ जूते की दुकान है। जूता दुकान के मालिक लालटू हेम्ब्रम का दावा है कि उन्हें हमेशा की तरह टेंडर के जरिए यात्री प्रतीक्षालय में जूते की दुकान खोलने की इजाजत मिली थी। उन्होंने कहा, उन्होने एक साल पहले यहां दुकान खोली थी जो मुझे टेंडर के जरिए मिली थी। पंचायत समिति ने मुझे दी थी। इस दुकान का सालाना 6 हजार किराया देता हूं।” खड़गपुर नंबर 2 पंचायत समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी ने माना कि जिस व्यवसायी को यात्री प्रतीक्षालय में जूते की दुकान खोलने की इजाजत दी गई थी। हालांकि, उन्होंने दावा किया, जब ज़रूरत होगी, तो उस दुकानदार को इसे खाली करने के लिए मजबूर किया जाएगा।” पिंगला से तृणमूल विधायक अजीत माइती का कहना है कि उन्हे इस बारे में नहीं पता कि उनके विधानसभा इलाके में पंचायत समिति ने किस पैसेंजर वेटिंग रूम को किराए पर दिया है। सब कुछ सुनने के बाद उन्होंने कहा, “मामले को पुलिस के पास ले जाऊंगा। पंचायत समिति सरकारी वेटिंग रूम को ऐसा कागज़ नहीं दे सकती। अगर मुझे इसके बारे में पता चला, तो मैं इसे ले जाऊंगा और उसे लेकर कार्रवाई की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT