कुल्टी : बराकर में प्लास्टिक कैरीबैग बिक्री करने के खिलाफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इन्फोर्समेंट विभाग एवं आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम की ओर से बराकर में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में कई दुकानों से प्लास्टिक बैग जब्त किया गया।जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी देवब्रत दास के नेतृत्व में चारों विभाग के 15 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने बराकर बैगुनिया मोड़ एवं स्टेशन रोड में प्लास्टिक बैग बिक्री करने के खिलाफ दुकानों में छापामारी अभियान चलाया। इससे दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान का शटर गिराकर भागने लगे। अधिकारियों की टीम ने बैगुनिया पेट्रोल पम्प के समक्ष एक दुकान में छापामारी की जहां से व्यापक मात्रा में प्रदूषण फैलाने वाले प्लास्टिक के सामान बरामद किये गये। उक्त विभाग के अधिकारियों ने बराकर के कई दुकानों में छापामारी की एवं प्रदूषणकारी सामान बिक्री करने पर भारी जुर्माना वसूल किया। इस छापामारी के कारण दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बीते कई वर्षों से बराकर स्टेशन रोड एवं बैगुनिया मोड़ के आस पास खुलेआम प्लास्टिक कैरी बैग सहित कई प्रदूषणकारी सामान खुलेआम बिक्री की जाती है।अभी तक प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी नींद में थे। ज्ञातब्य हो कि आसनसोल नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कई बार अभियान चलाकर कई दुकानों को तोड़ा गया। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानों को हटाया गया लेकिन पुनः कुछ सफेदपोशों की मिलीभगत से बराकर स्टेशन रोड, बस स्टैंड एवं डीसरगढ़ रोड के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें लगी हुई हैं, जिसके कारण कई बार वाहन दुर्घटना हुई। आरोप है कि इसके बावजूद कोई कारवाई नहीं की गई।