विद्यासागर यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट की तरफ आयोजित आलोचना सभा में मंचस्थ अतिथिगण 
आसनसोल

विद्यासागर यूनिवर्सिटी में आलोचना सभा का आयोजन

पहली बार है जब किसी अमेरिकन यूनिवर्सिटी से कोई फुलब्राइट स्कॉलर यूनिवर्सिटी में स्पीच देने आया

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले मिदनापुर स्थित विद्यासागर यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से बुधवार को एक खास डिस्कशन मीटिंग हुई। डिस्कशन का टॉपिक था “फंक्शनल नैनो पोरस और टू-डायमेंशनल नैनोमटेरियल्स”। डिस्कशन मीटिंग का उद्घाटन माननीय वाइस-चांसलर प्रोफेसर दीपक कुमार कर ने किया। अमेरिका के सदर्न इलिनोइस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सैकत तलापात्रा ने डिस्कशन मीटिंग में अपने विचार रखे। चावल के भूसे को खास तरीके से जलाने से मिलने वाला नैनो कार्बन, कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर वातावरण प्रदूषण को कंट्रोल करने में मदद करेगा। इस बारे में उन्होंन आईआईटी खड़गपुर की रिसर्च की तारीफ की। उन्होने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह शोध भविष्य में वातावरण प्रदूषण को कंट्रोल करने में खास भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि टू-डायमेंशनल नैनो मटेरियल के अलग-अलग व्यावहारिक पहलुओं पर रोशनी डालकर, यह भविष्य में इंसानी समाज को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकन यूनिवर्सिटी से कोई फुलब्राइट स्कॉलर यूनिवर्सिटी में स्पीच देने आया है।

SCROLL FOR NEXT