आसनसोल

सीएमओ के साथ कई अहम मुद्दों पर बैठक

भाजपा नेता पवन सिंह ने सीएमओ डॉ. राज रंजन कुमार के साथ की बैठक

बर्नपुर : भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंह ने डीएसपी अस्पताल के सीएमओ और आईएसपी अस्पताल के एडनिशनल इंचार्ज डॉ. राज रंजन कुमार के साथ बैठक की। गौरतलब है कि इस बैठक में अस्पताल के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। मौके पर भाजपा नेता पवन सिंह ने कहा कि कुछ ऐसी दवाओं के बारे में बात की गई जो बर्नपुर अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही मेडिकल बोर्ड और मेडिकल अनफिट बोर्ड में पारदर्शिता, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और मेडिकल ऑफिसरों की कमी, मरीजों के लिए बेहतर मेडिकल सुविधाएं और बर्नपुर अस्पताल के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ चर्चा की गई। आगे कहा कि सीएमओ डॉ. राज रंजन कुमार ने उनकी बातों पर गौर किया और कहा कि इस संबंध में मैनेजमेंट से बात की जाएगी। इस मौके पर डॉ. मनीष कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT