आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और सूडा कोलकाता के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ डेंगू और अन्य वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड में डेंगू के सर्वे कार्य को देखने और सैनिटाइजेशन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें 106 वार्ड के भीसीएमओ उपस्थित थे। वहीं इस कार्यशाला में सभी भीसीएमओ से हर वार्ड में डेंगू को लेकर कार्य करने की बात की गई और ज्यादा से ज्यादा डेंगू पर नियंत्रण करने पर जोर दिया गया। साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए जो हेल्थ कर्मी काम कर रहे हैं, उन्हें और प्रशिक्षण देने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी भीसीएमओ को घर-घर जाकर डेंगू के लिए कार्य करने को कहा गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली, उपमेयर वशीमूल हक, एसडब्ल्यूएम के एमएमआईसी मानस दास, हेल्थ के एमएमआईसी दिब्येंदु भगत, बोरो चेयरम डॉ. देवाशीष सरकार सहित अन्य प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।