आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में मंगलावर को सभी एमएमआईसी को लेकर बैठक की गई, जहां विभिन्न वार्ड के साथ आसनसोल शहर के विकास को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि बैठक में जल संकट, आय, ड्रेन की सफाई, पार्किंग और हटन रोड में नाला के विकास को लेकर गहन चर्चा की गई। मौके पर मौजूद आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के समय नदी और जलाशय में पानी सूख जाता है, जिससे पानी की गंभीर समस्या हो जाती है, इसके समाधान के लिए बात की गई। यह भी बताया गया कि नगर निगम के सभी भवन, जहां पानी का कनेक्शन नहीं है, वहां शुल्क लेकर पानी का कनेक्शन दिया जाएगा तथा 2026 तक अमरूत परियोजना के तहत हर घर में पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि शहर को जाम मुक्त कराने के लिए टोटो के लिए अलग पार्किंग की वयवस्था की जायेगी, साथ ही शहर को जाम मुक्त करने के लिए और कई भी कार्य किए जायेंगे। एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने बताया कि बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आसनसोल नगर निगम अंतर्गत जितने भी बड़े नाले हैं, वहां 20 -20 लेबर लगाकर बारिश से पहले नाला की सफाई की जायेगी। इसके अलावा हटन रोड में नाले की सफाई और चौड़ीकरण के लिए फुटपाथ को हटाया जाएगा।
बैठक में थे उपस्थित
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमूल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, दिव्येन्दु भगत, सुब्रत अधिकारी, मानस दास, इंद्राणी मिश्रा एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।