आसनसोल

बूथ की समस्या को लेकर पार्षदों के साथ बोरो 4 में की गई बैठक

हर बूथ की समस्या का होगा समाधान : बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो 4 के कुल 92 बूथों की समस्याओं को लेकर बोरो कार्यालय में एक बैठक की गई। गौरतलब है कि इस बेठक में राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये अभियान आमार पाड़ा आमार समाधान एवं वार्ड के विकास को लेकर चर्चा की गई। मौके पर बोरो 4 के चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि बोरो 4 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड के पार्षदों को लेकर एक बैठक की गई। साथ ही सभी पार्षदों से कहा गया कि तीन बूथों को लेकर वार्ड में बैठक की जायेगी और वहां क्या -क्या समस्या है, इसका समाधान किया जायेगा। वहीं बैठक में सभी पार्षदों को निर्देश दिया गया कि बूथ के लोगों से बात कर उनकी समस्या सुनी जायेगी और जो भी उनकी समस्या होगी जो नगर निगम कर सकता है, उसका तत्काल समाधान किया जायेगा। इस मौके पर वार्ड 40 की पार्षद मौमिता विश्वास, वार्ड 46 की शिखा घटक, वार्ड 45 के उत्पल रॉय, वार्ड 41 के रनवीर सिंह भरारा, वार्ड 43 की अमना खातून, वार्ड 49 की शंपा दां एवं बोरो के इंजीनियर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT