बैठक में चर्चा करते चेयरमैन, बोरो चेयरमैन एवं पार्षद 
आसनसोल

वार्ड के विकास को लेकर बोरो 4 में की गई बैठक

बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

आसनसोल : सुकांतो मैदान स्थित आसनसोल नगर निगम के बोरो 4 कार्यालय में बोरो 4 के अंतर्गत आने वाला सभी 10 वार्डों के पार्षदों को लेकर बैठक की गई। बता दें कि यह बैठक वार्ड के विकास , साफ सफाई एवं कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर की गई। मौके पर बोरो 4 के चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि आज की बैठक 10 वार्डों के विकास को लेकर की गई है, जिसमें सभी वार्डों में लाइट लगाई जाएगी तथा जहां अंधेरा है वहां हाई मास्ट लाइट लगाकर इलाके को रोशन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी कूड़ा-कचरा और नालियों में गंदगी है, वहां सफाई अभियान चलाया जाएगा। वहीं नगर निगम के चेयरमैन व सह पार्षद अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि वार्ड के विकास को लेकर बैठक हुई है, जिसमें नालों की सफाई, सड़क मरम्मत व लाइट लगाने पर चर्चा हुई। इस मौके पर एमएमआईसी सह पार्षद गुरदास चटर्जी, मौमिता विश्वास, रणवीर सिंह भरारा, अमना खातुन, उत्पल राय, शिखा घटक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT