जानकारी देते आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी 
आसनसोल

सिख स्टुडेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड को लेकर की गई संयुक्त बैठक

यह आयोजन 14 जून को आसनसोल के रविंद्र भवन में किया जाएगा

आसनसोल : आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संयुक्त बैठक सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा के कार्यालय में आयोजित की गई। बता दें कि यह बैठक आगामी 14 जून को होने वाले सिख स्टुडेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम को लेकर की गई। बैठक में प्रधान जगदीश सिंह एवं कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से सिख एक्सीलेंस अवॉर्ड के अंतर्गत सिख स्टुडेंट अवॉर्ड 2024 और 2025 एक साथ आयोजित करने जा रही हैं। यह आयोजन 14 जून को आसनसोल के रविंद्र भवन में किया जाएगा। साथ ही धर्मप्रचार कमेटी जमशेदपुर की तरफ से सिख मार्शल आर्ट गतका और गुरु तेग बहादुरजी पर बनी कश्मीर पर फिल्म भी दिखाई जायगी। झारखंड के धनबाद से लेकर कुमारडुबी, आसनसोल, बर्दवान तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 फीसदी से अधिक अंक तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं जो बच्चे खेल या किसी अन्य क्षेत्र में सिख उपलब्धियों के साथ नाम कमा चुके हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा, सचिव रणजीत सिंह देवल, मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह, कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़, मनजीत सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT