आसनसोल

माचिस नहीं देने पर नशेड़ी से व्यक्ति को चाकू मारकर किया घायल

सांकतोड़िया : सांकतोड़िया फांड़ी के छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में प्रशांत बाउरी (28) को चाकू मारकर एक नशेड़ी ने घायल कर दिया। पीड़ित व्यक्ति कुल्टी के गांगुटिया का रहने वाला है। पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति नशा में धुत होने के कारण पुलिस को उसका नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस को घायल व्यक्त से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत बाउरी छिन्नमस्तिका मंदिर आया था। इसी बीच पहले से ही चार लोग एक जगह पर बैठे हुये थे। उसने प्रशांत बाउरी से माचिस मांगी। उसने कहा कि उसके पास माचिस नहीं है। इस पर नशेड़ी ने चाकू निकालकर प्रशांत बाउरी की गर्दन पर वार कर दिया जिस कारण उसके गर्दन का आधा हिस्सा कट गया। आनन-फानन में पुलिस उसे ईसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल ले गयी। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे एक निजी अस्पताल में ले जाने का सलाह दी। परिजन उसे श्री नर्सिंग होम में ले गये। सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी एस के रियाजउद्दीन ने बताया कि जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह शराब के नशे में धुत है। वह अपना नाम तक बता नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब नशा टूटेगा तब पूछताछ करेंगे उसके बाद पूरी घटना के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

SCROLL FOR NEXT