आसनसोल : आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में सब-डिविजनल ऑफिस के तत्वावधान में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का विषय था क्या एसआईआर फिर से नियमित अंतराल पर होना चाहिए। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल 27 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जबकि 100 से अधिक छात्र-छात्राएं श्रोता के रूप में उपस्थित थीं। प्रतिभागी छात्राओं ने एसआईआर के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रभावशाली एवं तार्किक ढंग से प्रस्तुत किए तथा इससे जुड़ी कमियों एवं संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप पॉलिटिकल साइंस तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रजोत सिंह को विजेता घोषित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. बीरू रजक ने स्वागत भाषण, अतिथि परिचय एवं अभिनंदन शिक्षिका डॉ. आभा मलिक, मंच संचालन डॉ. अर्नब चटर्जी व अर्पिता चक्रवर्ती एवं कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. विश्वजीत दास द्वारा किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. नैना बंद्योपाध्याय उपस्थित रहीं। वहीं इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिप्टी मजिस्ट्रेट एवं डिप्टी कलेक्टर ललित सेन उपस्थित थे।