खड़गपुर के वार्ड 21 में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते लोग 
आसनसोल

खड़गपुर के वार्ड 21 में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

133 लोगों ने रक्तदान कर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड 21 गांधीनगर इलाके में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था दी न्यू रे आफ लाइट के बैनर तले आयोजित इस शिविर में कुल 133 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में संग्रहित रक्त को खड़गपुर स्टेट, मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और नयाग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रक्त बैंक में दान दिया गया। इस मौके पर टीएमसी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के अध्यक्ष और विधायक सुजय हाजरा, खड़गपुर नगर पालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, टीएमसी नेता देवाशीष चौधरी, वार्ड 21 की पार्षद और खड़गपुर टाउन महिला टीएमसी की अध्यक्ष डी वसंती, टाउन महिला टीएमसी की उपाध्यक्ष जया दास, युवा टीएमसी नेता सोनू सिंह, पार्षद प्रबीर घोष, बी हरीश कुमार, बोंटा मुरली, आईएनटीटीयूसी नेता अयूब अली समेत काफी लोग मौजूद रहे। वार्ड में हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर सभी लोगों ने आयोजक संगठन से जुड़े प्रत्येक सदस्यों की सराहना की। वार्ड 21 की पार्षद डी बसंती ने कहा कि 133 लोगों ने रक्तदान कर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया है।

SCROLL FOR NEXT