बर्नपुर : यदुवंशी कल्याण समिति द्वारा बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ से लेकर बर्नपुर टाउन स्थित यदुवंशी कल्याण समिति के कार्यालय तक एक बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना में अहीर रेजींमेंट का गठन करने की मांग है। वहीं 114 यादवों के शहादत में रैली निकाली गई। साथ ही यह शहीदों की कलश यात्रा बिहार के छपरा से आई और यदुवंशी कल्याण समिति कार्यालय में आकर समाप्त हुई। मौके पर उपस्थित यदुवंशी कल्याण समिति के अध्यक्ष बिरजू यादव ने बताया कि भारत और चाइना के बीच रेजांगला का युद्ध हुआ था जिसमें भारत के 120 यादवों में से 114 यादवों ने अपनी शहादत दी थी। उन्हीं वीर सपूतों को याद करते हुए यादव समाज के लोग रेजांगला से कलश में रक्तयुक्त मिट्टी लेकर छपरा से अहीर रेजिमेंट हक है हमारा की मांग करते हुए यात्रा पर निकले हैं, जो आज बर्नपुर में यदुवंशी कल्याण समिति में आये और इस विषय पर गहन चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि इसी मांग को लेकर आगामी 18 नवंबर 2025 को दिल्ली में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जायेगा। वहीं यदुवंशी कल्याण समिति के सचिव अभिषेक यादव ने बताया कि यदुवंशी कल्याण समिति ने इस कलश यात्रा को बर्नपुर तक लाने का निर्णय लिया है, जो भगत सिंह मोड़, चित्रा, त्रिवेणी मोड़, बस स्टैंड, बारी मैदान, स्टेशन रोड, भारती भवन, स्टेट बैंक होते हुए कार्यालय तक गई, जहां भोजन के बाद पुनः यात्रा को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर यदुवंशी कल्याण समिति के बिरजू यादव, सचिव अभिषेक यादव, रमेश यादव, कन्हैया यादव, ललन यादव, संजय यादव, कुंवर यादव, बालेश्वर यादव, पप्पू यादव सहित यदुवंशी कल्याण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।