बीएमएस का दामन थामते आरएमएचपी के कर्मचारी 
आसनसोल

आरएमएचपी विभाग के 9 कर्मचारी बीएमएस में हुए शामिल

बीएमएस का उद्देश्य सत्ता नहीं सेवा है, वादे नहीं कार्य है

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) विभाग के 9 कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का दामन थाम लिया। इस संबंध में बीएमएस के पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी ने यह कदम न किसी डर से, न किसी प्रलोभन से बल्कि राष्ट्र सेवा, श्रमिक सम्मान, और संगठन की स्वाभिमानी विचारधारा के लिए उठाया है। नेताओं ने कहा कि बीएमएस का उद्देश्य सत्ता नहीं सेवा है, वादे नहीं कार्य है और सबसे ऊपर राष्ट्र सर्वोपरि श्रमिक सर्वोच्च है। वहीं शामिल होने वाले सभी 9 श्रमिकों के संगठन में शामिल होने से बर्नपुर आईएसपी में संगठन और मजबूत होगी। नेताओं ने बताया कि शामिल होने वालों में प्रभात कुमार, प्रेम कुमार, अरिजीत पाइन, मिथिलेश वर्मा, शशिकांत वर्मा, गौतम नंदी, प्रकाश रंजन, सिंकदर राम एवं रंधीर गुप्ता है।

23 मई को ट्रेड यूनियनों का होगा चुनाव

पश्चिम बर्दवान जिले में सेल आईएसपी बर्नपुर में ट्रेड यूनियनों के लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोलकाता उच्च न्यायालय के 25 फरवरी 2025 के आदेश के अनुपालन में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), नई दिल्ली द्वारा नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर आसनसोल ने सोमवार को यूनियनों के प्रतिनिधियों और प्रबंधन के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। मतदान 23 मई 2025 को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और उसी दिन शाम 6 बजे के बाद चुनाव परिणाम आ जायेगा। नामांकन प्रक्रिया 7 से 8 मई 2025 तक चलेगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है। अंतिम सूची और प्रतीकों का आवंटन 15 मई 2025 को होगा।

SCROLL FOR NEXT