अवैध कोयला डिप्पो में पड़ा कोयला  
आसनसोल

खाटगोरिया में छापामारी के दौरान 70.6 टन कोयला जब्त 

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर थाना अंतर्गत खाटगोरिया इलाके में तस्करों द्वारा संचालित अवैध कोयला डिपो में छापामारी के दौरान सीआईएसएफ और ईसीएल सिक्योरिटी टीम ने करीब 70.6 टन अवैध कोयला जब्त किया है। यही नहीं, मौके से एक पुरानी बाइक, 22 बेलचा, 18 फोर्क बेलचा, लोहे का एक चेन, 10 झुड़ी और 30 फीट लम्बी प्लास्टिक पाइप भी सीज की गयी। सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक जब्त कोयले को झांझरा एरिया के कोल डिपो में जमा कराया गया जबकि जब्त अन्य सामानों को थाना के हवाले कर दिया गया। सीआईएसएफ और सिक्योरिटी की इस संयुक्त छापामारी से कोयला चोरों एवं तस्करी में शामिल लोगों में हलचल मच है। ज्ञात हो कि बीते माह सीआईएसएफ, सिक्योरिटी और पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर मधाईपुर में ईंट भट्ठा की आड़ में चल रहे कोयले के अवैध डिपो का पर्दाफाश किया था। 

SCROLL FOR NEXT