आसनसोल

अवैध रूप से पार्किंग करने पर 7 वाहनों को लगा जुर्माना 

अंडाल : अंडाल मोड़ इलाके में एनएच-19 के सर्विस रोड पर अवैध रूप से पार्किंग करने के आरोप में अंडाल ट्रैफिक गॉर्ड पुलिस ने सात भारी वाहनों को जुर्माना लगाया। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम होते ही सर्विस रोड पर भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है जिससे राहगीरों व अन्य वाहन ड्राइवरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात अंडाल ट्रैफिक गॉर्ड के अधीन कार्यरत सिविक वॉलंटियर ने सर्विस रोड से भारी वाहनों को हटाने को कहा तो ड्राइवरों ने उसे धमकी दी। इसके बाद ओसी प्रबीर पाल मौके पर पहुंचे और मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत सात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

SCROLL FOR NEXT