रानीगंज : लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 65 वां अधिष्ठापन समारोह उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए क्लब के नए पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया। वर्ष 2025-26 के लिए लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के नए अध्यक्ष आलोक बगड़िया, सचिव वाणी खेतान और कोषाध्यक्ष डॉ. चैताली बसु चुने गए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष राजेश साव और सचिव गौरव झुनझुनवाला ने औपचारिक रूप से उन्हें अपना कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। अधिष्ठापन अधिकारी और पूर्व पीडीजी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) पार्थ चटर्जी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शेख मोइनुद्दीन, पीएमसीसी डॉ. एसके बासु, जयंत पाइन और प्रदीप चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद आलोक बगड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के 65 वें अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेदारी संभालना उनके लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात है। वे अपने पूर्ववर्ती अध्यक्षों द्वारा स्थापित सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वर्ष उनका मुख्य ध्यान समुदाय के उन वर्गों तक पहुंचने पर होगा जिन्हें वास्तव में मदद की आवश्यकता है। वे अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। लायंस क्लब की सचिव वाणी खेतान ने कहा कि यह एक अद्भुत अवसर है और वे लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की सचिव के रूप में सेवा करने के लिए उत्साहित हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वे अपने सेवा कार्यों के माध्यम से समाज पर स्थायी प्रभाव डालें।