WASEEM
आसनसोल

60 फुट सड़क बनने से आसनसोल में जाम की समस्या को मिलेगी मुक्ति - डॉ. देवाशीष सरकार

बर्नपुर के लोगों को हो जायेगी आवागमन में सहूलियत

आसनसोल : आसनसोल शहर की सभी सड़कों में जाम लगना कोई नई बात नहीं है। इन समस्यायों का समाधान हो सकता है अगर शहर में एक सड़क और बढ़ायी जाये। इसके लिए कालीपहाड़ी से बर्नपुर तक 60 फुट रास्ते का विकल्प काफी पहले सोचा गया था, इस क्षेत्र में कार्य आरंभ भी किया गया था, लेकिन वह कार्य अधर में लटक गया। अब इस क्षेत्र में एक बार फिर कोशिश की जा रही है। उक्त बातें बोरो 7 के बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने शहर में सड़कों की दुर्दशा पर एक चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से विशेष रूप से बर्नपुर के लोगों को काफी सुविधा होगी कारण यह सड़क काली पहाड़ी से मोहिशिला होते हुए सीधा बर्नपुर पहुंचती और लोगों को लगभग पांच से छह किलोमीटर तक सफर की दूरी कम हो जाती।

आसनसोल नगर निगम और राज्य सरकार भी कर रही प्रयास

बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि विशेष रूप से रानीगंज, दुर्गापुर या उस ओर से बस द्वारा बर्नपुर आने वाले लोगों को पहले आसनसोल आना पड़ता है। इसके बाद दोबारा बस पकड़कर बर्नपुर आना पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती है। बर्नपुर से आसनसोल तथा आसनसोल से जीटी रोड का जाम झेलकर दुर्गापुर की ओर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 60 फुट की सड़क बन जाती तो यह झमेला झेलना नहीं पड़ता। इस रास्ते में बस भी चलाने की योजना बनी थी। उन्होंने कहा कि बीस साल पहले इसकी योजना बनी थी तथा मापी वगैरह कर कार्य प्रारंभ भी किया गया था लेकिन विरोधी पार्टी द्वारा कोर्ट में केस करने के कारण इस पर कार्य बंद हो गया था। दरअसल इस क्षेत्र में जलापूर्ति की पाइप लाइन को लेकर समस्या सामने आई थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए कोर्ट में पीटिशन दिया गया है, उधर से हरी झंडी दिखाये जाये के बाद इसके निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को बनाने के लिए आसनसोल नगर निगम से लेकर राज्य सरकार की ओर से भी प्रयास किया जा रहा है।

शिल्पांचल की सुंदरता में लग जायेगा चार चांद

उल्लेखनीय है कि आसनसोल शहर की सड़कों में चाहे विवेकानन्द सरणी (सेनरेले रोड) हो या धाधका रोड, हटन रोड, एसबी गोराई रोड या नुरुद्दीन रोड, जिस सड़क की भी बात करें, शहर की दर्जनों सड़कों में दिन में अक्सर सभी जगह जाम देखने को मिलता है। बर्नपुर के सुभाष अग्रवाल ने कहा कि जाम के कारण आम लोगों से लेकर नौकरीपेशा या स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, सभी को परेशानी झेलनी पड़ती है। जाम के कारण लोगों को अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में विलंब हो जाता है तो वहीं कई बार दुर्घटनाएं भी घट जाती हैं। दूसरी ओर सड़कों की बदहाल दशा ऐसी समस्या को और बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि आसनसोल और बर्नपुर शहर आपस में इस तरह जुड़े हुए हैं कि सचमुच एक और रास्ते की जरूरत यहां है। कोर्ट की ओर से समस्या को सुलझाकर 60 फुट रास्ते के निर्माण के आदेश आ जाता है तो शिल्पांचल के इस विशेष क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लग जायेगा तथा बर्नपुर के लोगों को काफी सुविधा हो जायेगी।

कोर्ट के आदेश का है इन्तजार

बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि इस सड़क को किसी भी तरह चालू करने का हर प्रयास किया जा रहा है। बस कोर्ट की समस्या सुलझ जाये तो जलापूर्ति की लाइन की समस्या भी सुलझा ली जायेगी। उन्होंने कहा कि शहर में जिस एक और सड़क की कल्पना की जा रही है, वह साकार हो जायेगी और जाम की समस्या काफी हद तक सुलझने के साथ ही बर्नपुर के लोगों को भी काफी सुविधा हो जायेगी। आसनसोल नगर निगम तथा राज्य सरकार भी इस समस्या के जल्द समाधान की कोशिश कर रही है।

SCROLL FOR NEXT