आसनसोल

खोये 59 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गये

आसनसोल साउथ थाना में कार्यक्रम का आयोजन

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना ने फिरे पावा कार्यक्रम के तहत साल के पहले दिन 59 गुम एवं चोरी के मोबाइल फोन उसके मालिकों को सौंपा। गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में फिरे पावा नाम की एक परियोजना चलाई जाती है, जिसके तहत पुलिस उन लोगों के मोबाइल ढूंढने की कोशिश करती है जिनके मोबाइल चोरी हो गए हैं या खो गए हैं, जब वे शिकायत दर्ज कराते हैं। वहीं फिरे पावा कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में आसनसोल साउथ थाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 59 लोगों को उनका मोबाइल लौटाया गया। मौके पर कौशिक कुंडू ने कहा कि जिन लोगों के मोबाइल खो गए थे, नये साल के दिन उन्हें वापस किया गया। साथ ही उन्होंने जनता को संदेश दिया कि जब भी किसी का मोबाइल खो जाता हैा तो उन्हें तुरंत थाना में शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिससे पुलिस को मोबाइल ढूंढने में सहायता मिल सके। इस मौके पर आसनसोल साउथ थाना के एसआई सुबीर चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

SCROLL FOR NEXT