आसनसोल

जिला में लापता हैं 57256 वोटर, 1 लाख से अधिक हो गये शिफ्ट

होने लगी राजनीतिक समीक्षा

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में मंगलवार तक के SIR डाटा को देखने के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। उन तथ्यों को देखने के बाद कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिला में लगभग 57256 वोटर लापता हैं। वहीं 1 लाख 19127 वोटर शिफ्ट कर गये हैं। हालांकि जिला में अब भी एनुमरेशन फॉर्म 11.7 प्रतिशत आना बचा हुआ है। बता दें कि जिला में कुल एनुमरेशन फॉर्म 23 लाख 25 हजार 281 वितरण किया गया था। उसमें से अब तक BLO द्वारा 19 लाख 87 हजार 382 फॉर्म को सत्यापित किया जा चुका है।

शिफ्टेड एवं लापता वोटरों को लेकर होने लगी राजनीतिक चर्चा

शिफ्टेड एवं लापता वोटरों की कुल संख्या को जोड़ दिया जाये तो वह होता है 176383 जो जिला से कम हो गये। मरने वालों की संख्या 93138 अलग से है। इस स्थिति में जिला में राजनीतिक चर्चा तेज हो गयी है। इस मुद्दे पर एक ओर जहां तृणमूल नेताओं का दावा है कि इसमें अधिकांश वोटर दूसरे राज्य के थे, जो मुख्यत: भाजपा के वोटर थे। इससे भाजपा को सीधे तौर पर डेढ़ लाख वोट का नुकसान हो गया है। हालांकि भाजपा ऐसा नहीं मानती है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि जो वोटर यहां से चले गये हैं, वह भाजपा के ही वोटर थे, यह बात तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी को दर्शाती है।

बिहार चुनाव का दिख रहा असर

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि बिहार में हुए चुनाव से पूर्व शिल्पांचल से काफी संख्या में लोगों ने बिहार में अपना वोटर लिस्ट में नाम चढ़वा लिया है। अब यहां एनुमरेशन फॉर्म जाम देने के बाद वे पकड़े जायेंगे। इस भय से काफी संख्या में लोग एनुमरेशन फॉर्म जमा नहीं दे रहे हैं। वहीं ईसीएल सहित अन्य कंपनियों में कार्य करने के बाद सेवानिवृत होने के बाद लोग अब अपने जन्मस्थान की ओर प्रस्थान कर गये हैं। फिलहाल यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

SCROLL FOR NEXT