आसनसोल

डकैती की साजिश रचते 5 अभियुक्त गिरफ्तार

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान शीतला फुटबॉल ग्राउंड में एकजुट होकर शहर में डकैती करने की साजिश रचते 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर इन लोगों के कई सहयोगी भागने में भी सफल रहे। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद शमशाद तथा मोहम्मद मुख्तार शामिल हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से रॉड, चाकू, डंडा, रस्सी आदि घातक हथियारों को भी बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों को रविवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि बीती शनिवार रात पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान देखा गया कि कुछ लोग शीतला फुटबॉल ग्राउंड में एकजुट होकर शहर में डकैती करने की साजिश रच रहे थे। वहीं पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर वहां मौजूद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि कुछ लोग फरार होने में भी कामयाब रहे।

SCROLL FOR NEXT