आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के तहत रविवार को ठंडा पीने पीने की दो मशीन लगाकर उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि बर्नपुर रोड स्थित रविंद्र नगर उन्नयन समिति के सामने और मोहिशिला कॉलोनी स्थित युवा सारणी क्लब के पास ठंडा पानी पीने की मशीन लगाई गई। शाखा द्वारा सत्र (2025 -2026) का 34 एवं 35 वां स्थायी अमृतधारा समाज को समर्पित की गई। कोलकाता के डागा पैलेस निवासी आनंद एवं श्रुति डागा ने स्वर्गीय गोविंद लाल एवं सीता तथा स्वर्गीय कृष्ण कुमार डागा की स्मृति में यह मशीन लगाई गई है। रविंद्र नगर उन्नयन समिति के पास कूलर मशीन का उद्घाटन श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। वहीं युवा सारणी क्लब के पास कूलर मशीन का उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने किया। इस अवसर पर पार्षद मौसमी बसु, सोना गुप्ता, मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वैभवी फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश बागड़ी, अध्यक्ष पुष्पा बागड़ी, मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी, सचिव अतुल सिंघानिया, सुदीप अग्रवाल, निखिल शर्मा, बिक्रम अग्रवाल, विनय निहारिया, अंकित अग्रवाल, डॉ. वैभव गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।