गायों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त 
आसनसोल

दांतन में नाका चेकिंग के दौरान अवैध रुप से ले जाई जा रही 30 गाय बरामद, 3 गिरफ्तार

गो तस्करी रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले की दांतन थाने की पुलिस ने एक औचक तलाशी अभियान में 30 गायें बरामद कीं। उसके अलावा गायों की तस्करी करने के आरोप में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
       पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के दांतन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सोनाकोनिया इलाके में नाका चेकिंग के दौरान गायें बरामद की गईं। पुलिस ने शुक्रवार की शाम को तस्करी के आरोप में चालक समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को पुलिस दांतन के सोनाकोनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग कर रही थी। उस समय पुलिस ने एक कंटेनर जब्त किया। फिर, कंटेनर की तलाशी लेने पर 30 से अधिक गायें बरामद हुईं। ये गायें सामान्य गायों से बड़ी हैं। घटना में चालक समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि हाल ही में गो तस्करी असामान्य रूप से बढ़ गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्कर भी काफी सतर्क हैं। इसलिए उन्हें 24 घंटे अपनी आंखें और कान खुले रखने पड़ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इलाके में नियमित निगरानी रखी जा रही है। गो तस्करी रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

SCROLL FOR NEXT