बर्नपुर : बर्नपुर गुरुद्वारा में होने वाले गुरु गोविंद सिंह के 359 वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई थी। गौरतलब है कि यह प्रभात फेरी बर्नपुर गुरुद्वारा से निकल कर बाटा मोड़, प्रांतिक क्लब, अपर रोड, नरसिंहबांध गायत्री मंदिर, साव रोड होते हुये बर्नपुर गुरुद्वारा में आकर समाप्त हुई। बर्नपुर के सभी सिख समाज, सिख संगत एवं स्त्री संतसंग के लोगों ने इस प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी बर्नपुर के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि आज प्रभात फेरी का समापन हुआ है और 2 जनवरी से अखंड पाठ का शुभारंभ किया जा रहा है। साथ ही चल रही प्रभात फेरी में स्त्री संत्संग की महिलाओं को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया और प्रभात फेरी में गुरुवाणी शबद पढ़ने वाले 24 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी बर्नपुर के प्रधान जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष चरण सिंह, मुख्य सलाहकार अजित सिंह, रंजीत सिंह कैरो, बलिअंत सिंह, महिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, चरणजीत सिंह, जिंदू मल्होत्रा, दलबीर सिंह सहित गुरुद्वार प्रंबधक कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे।