आसनसोल

सड़क दुर्घटना में 2 चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल 

तीनों एक बाइक पर सवार थे, पिक अपवैन टक्कर मारकर हुआ फरार 

बांकुड़ा : सड़क दुर्घटना में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई जबकि एक अन्य इस हादसे में घायल हुआ है। यह दुर्घटना बांकुड़ा जिला के तालडांगरा थाना अंतर्गत पाइका गांव इलाके में सोमवार को हुई। मृतकों में रहमततुल्ला मंडल (34 ) और नियमततुल्ला मंडल (32 ) शामिल हैं। दोनों पुनिसोल के आसनबनी गांव के रहने वाले तथा रिश्ते में चचेरे भाई थे। जानकारी के अनुसार इस दिन तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। अन्य बाइक पर गांव के कुछ युवक पीछे से जा रहे थे। दोनों भाई लकड़ी काटने का काम करते थे। रतनपुर-हारमासरा मार्ग पर पाइका गांव के निकट पिकअप वैन की टक्कर से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को तत्परतापूर्वक तालडांगरा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ, खातरा अभिषेक यादव ने कहा कि बाइक को टक्कर मारने के बाद घातक पिकअप वैन फरार हो गया। पुलिस पिकअप वैन को चिन्हित करने में जुटी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के साथ-साथ घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

SCROLL FOR NEXT