आसनसोल

स्वास्थ्य जांच शिविर में 122 जरूरतमंदों की हुई जांच

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 27 के आरके डंगाल स्थित दक्षिण धादका हिन्दी अपर प्राइमरी स्कूल प्रांगण में रविवार को मंत्री मलय घटक के निर्देश पर तथा दी लाइफ सेवर एनजीओ के सौजन्य से आसनसोल तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो की महासचिव अनिता रानी के नेतृत्व में ईएनटी (नाक, कान और गला) जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 122 जरूरतमंदों की जरूरत के मुताबिक नाक, कान और गले की जांच की गई। जांच के बाद सभी को दवा भी प्रदान की गई। डॉ. प्रज्ञा पी. चटर्जी और डॉ. एस हलदर ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मंत्री मलय घटक के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल मां, माटी, मानूष की सरकार है जो आमलोगों के लिए सालों भर कहीं न कहीं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रही है। तृणमूल विकास करने में विश्वास करती है। यही कारण है कि लोग तृणमूल के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। मौके पर आसनसोल महिला तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो की महासचिव अनिता रानी, तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, पार्षद अर्जुन माजी, पूर्व पार्षद सुब्रत विश्वास, पूर्व वार्ड अध्यक्ष दुनिया राय, संजीव यादव, बाप्पी रजक, सोनू गिरी, शुभम राम, प्रद्युम्न राम, सुशीला माली, संध्या बर्मन, पिंकी देवी, खुशी कुमारी मोदी, आकाश पंडित, गुरतियाम सिंह, संजय पासवान सहित व्यापक संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT