मृत छात्र ऋषिराज केशरी का फाईल फोटो 
आसनसोल

12 वीं में खराब रिजल्ट के बाद छात्र ने की आत्महत्या, इलाके में शोक

दुर्गापुर : मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक का परिणाम घोषित होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा गया। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने से परिजनों में मातम छा गया। मृत छात्र की पहचान ऋषिराज केशरी (18) के रूप में की गई है। मृतक कांकसा के राजबांध स्थित एक निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूल का छात्र था। वह दुर्गापुर के कोकोवेन थाना अंतर्गत सुकांत पल्ली इलाके का निवासी था। इस संदर्भ में परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार को जब सीबीएसई का रिजल्ट आया, उस समय छात्र के माता-पिता अपने-अपने कार्यस्थलों पर थे। उन्होंने बताया कि रिजल्ट देखने के बाद ऋषिराज चुपचाप घर के अंदर चला गया। वहीं कुछ देर बाद खिड़की से झांकते हुए पड़ोसियों ने उसे फंदे से झूलता देखा। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है। मृतक के चाचा दीपक केशरी ने बताया कि मंगलवार को रिजल्ट निकला था। माता-पिता दोनों घर पर नहीं थे। वहीं घटना से पहले परिवार के लोगों ने रिजल्ट नहीं देखा था। इस दौरान पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

SCROLL FOR NEXT