मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत मिदनापुर सदर के आमड़ातला में स्थित एक डैंप के पास जमा पानी में स्नान के दौरान वहां डूबने से सोमवार को कक्षा 11वीं के एक छात्र की मृत्यु हो गयी है। मृत छात्र का नाम अंशु दास (18) है। वह छात्र मिदनापुर के कालेजियट स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। घटना के बारे में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 5 छात्र और एक छात्रा स्कूल जाने की बात कहकर सोमवार को अपने घर से निकले थे, लेकिन वह लोग स्कूल नहीं जाकर आमड़तला इलाके में स्थित एक डैम के पास घूमने के लिए आ गए। जहां स्नान के लिए एक छात्र डैम के पानी में उतर गया, लेकिन जब काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों को चिंता हुयी। जिसके बाद छात्रो ने पुलिस और स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। खबर मिलने पर गुड़गुड़ीपाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में डूबे उस छात्र के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल इस घटना के वक्त मृत छात्र के साथ मौके पर मौजूद रहे बाकी छात्रों से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। गुड़गुड़ीपाल थाना के अधिकारियों ने बताया कि पानी में डूबे एक छात्र के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उस छात्र की मृत्यु के असली कारणों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाएगी। मृतक के साथ मौजूद रहे बाकी छात्रों के साथ पूछताछ कर पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है।