बांकुड़ा : शादी समारोह में शामिल होने जा रही यात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने से सौ से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना सोमवार दोपहर बांकुड़ा के इंदास थाना के खाडरा शिवतला इलाके में घटी है। स्थानीय लोग घायलों को उठाकर पहले उन्हें इंदास ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। बाद में, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इंदास ब्लॉक के गोपालपुर गांव से 110 लोग सोमवार दोपहर पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष ब्लॉक के तेलुआ इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस में सवार हुए थे। वहीं जैसे ही बस ड्राइवर खाडरा के शिवतला क्षेत्र के पास पहुंचा, उसने सड़क के एक हिस्से पर निर्माण सामग्री के ढेर देख बस को सड़क के दूसरी ओर से निकालने की कोशिश की जिस दौरान अचानक बस से उसका नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस सड़क के किनारे पलट गई। दुर्घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। बाद में सूचना मिलने पर इंदास थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर इंदास प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अधिकांश घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई कारण उनकी चोटें गंभीर नहीं थीं। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय शेख मकूब, सनत कुमार माजी और ममता बाग्ची ने बताया कि बस तेज गति में थी और कटाकर निकालने के कारण यह घटना घटी। वहीं दुर्घटना में शामिल बस को जब्त करने के अलावा इंदास थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।