कुल्टी : मुर्शिदाबाद एवं कोलकाता में वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में अल्पसंख्यक समाज की ओर से आयोजित आंदोलन के दौरान बसों से भगवा झंडे को उतार दिया गया। इसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर बस स्टैंड के पास सभी वाहनों में भगवा झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आंदोलन किया एवं जय श्रीराम का नारा बुलंद किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा कि बंगाल में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ आंदोलन किया और बसों में लगे भगवा झंडे को बसों से हटा दिया। वहीं कहा कि यदि भगवा झंडे का अपमान किया गया तो संगठन की ओर से पूरे देश में आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा हिन्दू संगठन किसी आंदोलन का विरोध नहीं करता लेकिन जब भगवा झंडे का अपमान होगा तो इसका जवाब अवश्य दिया जायेगा। इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।