एक अलसाई-सी सुबह और एक बार आईना देखने के बाद आपका मन नहीं कर रहा है कि किसी के भी सामने जाएं लेकिन जाना तो है पर इस तरह से मूड को संवारकर कि आप न केवल स्वयं ही अपने आपको देखती रह जाएं बल्कि दूसरे लोगों का मूड भी आपको देखकर फ्रेश हो जाए।
मनोविश्लेषकों का मानना है कि लाल, नारंगी और मजेंटा रंग मूड बनाने में बेहद सहायक है। इनसे आपके मन में खुशी का संचार होता है। इसके साथ ही मनमोहक सुगंध भी मूड अच्छा करने में बड़ी सहायक होती है। जो कपड़े आपने पहने हैं उनकी चुस्त बनावट भी आपको बनाती है खुशनुमा और आत्म विश्वास से परिपूर्ण। रंग, बनावट और सुगंध मिलाकर ऐसा कमाल करते हैं कि आपका मन घर पर रूकने के बजाए बाहर जाने और लोगों से मिलने का होने लगता है।
संवरें गहरे रंग में
समय है अपनी गहरी लाल रंग की लिपस्टिक को बाहर निकालने का। यह रंग मस्ती, जुनून से जुड़ा माना जाता है। इसी शेड का नेल पेंट भी आप लगा सकती हैं लेकिन इस बात में अति न करें। ऊपर से नीचे तक लाल रंग में रंगी आप कहीं हंसी का पात्रा न बन जाएं।
खुशबू का जादू
नींबू की खुशबू तरोताजापन का अहसास कराने में बड़ी सहायक है। नहाने के पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदे डालें। यदि यह संभव न हो तो इससे मिलती जुलती खुशबू का डियो लगा लें ।
मेकअप का स्वाद
जो भी लिप बाम सा लिप जैल आप लगाएं, उसका स्वाद मनपसंद का रखें। इससे जब भी आपकी जीभ होंठों पर फिरेगी, आपको लगेगा और मिलेगा खुश कर देने वाला स्वाद। लिप बाम या लिप जैल पुदीने,स्ट्राबेरी, चाकलेट और बबलगम के स्वादों में भी आते हैं।
त्वचा की खुशी
त्वचा की खुशी के लिए नहाने से पहले तेल या क्रीम से मालिश करें। कोको बटर या जोजोबा तेल भी अच्छा होता है। आपकी त्वचा नहाने के बाद मखमली लगेगी तो मूड अपने आप अच्छा बन जाएगा।
हेयर डू
अपने हेयर स्टाइल को कम समय में अच्छा बनाना चाहती हैं तो रात को ही शैंपू कर लें। इससे सुबह आपका समय बचेगा और हेयर स्टाइल बनाने के लिए समय भी काफी मिल जाएगा।
पूजा टण्डन(उर्वशी)