अपराजिता

International Mothers Language Day 2024: सा रे गा मा पा चैंपियन रनिता ने लॉन्च किया ‘भाबी सुदू बांग्लाए’ संगीत

कोलकाता: फेमस टीवी शो 'सा रे गा मा पा' में चैंपियन रह चुकीं बंगाल की रनिता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर महात्मा गांधी को वर्तमान पीढ़ी तक फैलाने के लिए धुन तैयार की। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 के मौके पर रनिता का संगीत वीडियो "भाबी सुदू बांग्लाए" मंगलवार(20 फरवरी) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। गीतकार हरिप्रसाद द्वारा रचित और उदय बंद्योपाध्याय द्वारा रचित यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइकस्टेज पर पीएमवी म्यूजिक के चैनल पर जारी किया गया था। इस गीत के हर अध्याय में बांग्ला भाषा को लेकर हुए आंदोलन के गौरवशाली इतिहास के हर अध्याय को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

SCROLL FOR NEXT