अपराजिता

Para Athletics Championship: भारत की दीप्ति जीवनजी ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत की दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। दीप्ति जीवनजी ने टी-20 में 400 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 400 मीटर की दौड़ 55.07 सेकेंड में पूरी की। दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पेरिस में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था।

अमेरिका की ब्रेना क्लार्क ने पेरिस की वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 55.12 सेकेंड का रिकॉर्ड कायम किया था, जो अब टूट गया। पेरिस में तुर्की की आयसेल ओन्डर ने 55.19 सेकेंड में और इक्वाडोर की लिजानशेला एंगुलो ने 56.68 सेकेंड में रेस खत्म की थी। आयसेल ओन्डर दूसरे और लिजानशेला एंगुलो तीसरे पायदान पर रही थीं।

दीप्ति ने इससे पहले बनाया था एशियाई रिकॉर्ड

इससे पहले दीप्ति जीवनजी ने रविवार को हुए हीट में 56.18 सेकेंड का वक़्त लेकर फाइनल में जगह पक्की की थी। उन्होंने 56.18 सेकेंड के साथ एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन अब दीप्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड भारत की झोली में डाल दिया। दीप्ति ने 20 साल की उम्र में पहला वर्ल्ड टाइटल जीता। उन्होंने 2022 में दौड़ना शुरू किया था।

SCROLL FOR NEXT