कोलकाता : जैसे दुर्गा पूजा के लिए बंगाल विश्व प्रसिद्ध है, ठीक वैसे ही क्रिसमस फेस्टिवल के लिए भी कोलकाता का पार्क स्ट्रीट काफी चर्चित है। ऐसे में पार्क स्ट्रीट व यहां के आस-पास का इलाका क्रिसमस के कई दिनों पहले ही सजकर तैयार हो चुका है।
बता दें कि गुरुवार को एलन पार्क में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन किया और उद्घाटन के पहले ही दिन यहां लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी। गुरुवार को पहले ही दिन पूरा पार्क स्ट्रीट घूमने आए लोगों से पट गया। इस दौरान लोगों को अलग-अलग स्थानों पर सेल्फी लेते हुए देखा गया।
ऑफिस खत्म होते ही आये लोग
पार्क स्ट्रीट में एक एमएनसी में काम करने वाली जया दत्ता ने कहा, ‘पास ही हमारा ऑफिस है। ऐसे में हम लोगों का ग्रुप ऑफिस आवर के बाद यहां घूमने आया है। सजा-धजा पार्क स्ट्रीट देखकर काफी अच्छा लग रहा है।’ कोई हावड़ा तो कोई बारासात और कोई सोनारपुर से यहां आया हुआ था।
लगाये गये स्टॉल्स, लोग जुटे खरीदारी में : सड़कों के किनारे क्रिसमस को लेकर कई स्टॉल्स लगे हुए हैं जहां क्रिसमस कैप, चश्मे आदि चीजें बिक रही हैं। इन दुकानों में लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने बताया कि जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आएगा, लोगों की भीड़ बढ़ती जाएगी।
वीकेंड पर काफी भीड़ होने की संभावना : भले ही गुरुवार को उद्घाटन के दिन से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है मगर वीकेंड पर काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके साथ ही यहां के रेस्टोरेंट्स में भी अभी से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।
बो बैरक भी जगमगाया : बो बैरक इलाका जगमगाती रोशनी, रंग-बिरंगे फ्लैग्स और क्रिसमस साइनेज से सजा हुआ है, जो देखने लायक है। इस साल, रोशनी वाले क्षेत्र का विस्तार किया गया है, जिससे उत्सव की भव्यता और बढ़ गई है। पर्यटन विभाग ने आगंतुकों को मार्गदर्शन करने के लिए साइनेज लगाए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि हर कोना क्रिसमस की खुशियों से जगमगा उठे।