बिना खाना पानी के रखने का आरोप
एयरक्राफ्ट के एक इंजन में आग लगने की आशंका के बीच करायी गयी थी इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत/कोलकाता : कुवैत के एयरपोर्ट पर रविवार को भारतीय यात्री लगभग 13 घंटे से भी अधिक समय तक फंसे रहे। आरोप है कि इस दौरान उन्हें खाना-पानी भी नहीं मिल पाया। इस संबंध कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि गौल्फ एयरलाइंस के एक इंजन में आग लगने के कारण विमान की कुवैत में आपत लैंडिंग करायी गयी थी। कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों की तादाद 60 के करीब बताई जा रही है। सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गल्फ एयर के यात्री एयरपोर्ट अधिकारियों से बहस कर रहे हैं। ट्वीट में आरोप लगाया गया कि यात्रियों को परेशान किया गया और एयरलाइन ने कथित तौर पर केवल यूरोपीय संघ, यूके और यूएस के यात्रियों को ही ठहरने की जगह दी। एक महिला मुसाफिर ने कहा,’उन्होंने लाउंज में पहुंचने की इजाज़त मांगी थी लेकिन हवाईअड्डा अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।’
यात्रियों ने कहा कि कुवैत में उतरने से पहले उनकी फ्लाइट ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि लैंडिंग से 20 मिनट पहले फ्लाइट के डायवर्जन का ऐलान किया गया और यहां तक आरोप लगाया कि एक इंजन में आग लग गई थी। गल्फ एयर ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ सभी ब्रिटिश पासपोर्ट धारकों को ऑन-अराइवल वीज़ा के साथ उनके होटल की व्यवस्था कर दी गई, जबकि भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना किसी जानकारी, भोजन या किसी भी तरह की मदद के यहां रहना पड़ रहा है।
Indian PAX stuck at @KuwaitAirports
since 12 hrs after Manchester bound @GulfAir flight GF005 was diverted. PAX alleged harrasment & also alleged that the airline has provied accomodation to only EU,UK & US citizens. @RamMNK @MoCA_GoI@indembkwt
Video credit: Passenger pic.twitter.com/pBcJDtUMRS— Daanish Anand (@Daanish_Anand) December 1, 2024