कुवैत एयरपोर्ट पर 13 घंटे तक फंसे रहे भारतीय यात्री | Sanmarg

कुवैत एयरपोर्ट पर 13 घंटे तक फंसे रहे भारतीय यात्री

बिना खाना पानी के रखने का आरोप
एयरक्राफ्ट के एक इंजन में आग लगने की आशंका के बीच करायी गयी थी इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत/कोलकाता : कुवैत के एयरपोर्ट पर रविवार को भारतीय यात्री लगभग 13 घंटे से भी अधिक समय तक फंसे रहे। आरोप है कि इस दौरान उन्हें खाना-पानी भी नहीं मिल पाया। इस संबंध कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि गौल्फ एयरलाइंस के एक इंजन में आग लगने के कारण विमान की कुवैत में आपत लैंडिंग करायी गयी थी। कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों की तादाद 60 के करीब बताई जा रही है। सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गल्फ एयर के यात्री एयरपोर्ट अधिकारियों से बहस कर रहे हैं। ट्वीट में आरोप लगाया गया कि यात्रियों को परेशान किया गया और एयरलाइन ने कथित तौर पर केवल यूरोपीय संघ, यूके और यूएस के यात्रियों को ही ठहरने की जगह दी। एक महिला मुसाफिर ने कहा,’उन्होंने लाउंज में पहुंचने की इजाज़त मांगी थी लेकिन हवाईअड्डा अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।’
यात्रियों ने कहा कि कुवैत में उतरने से पहले उनकी फ्लाइट ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि लैंडिंग से 20 मिनट पहले फ्लाइट के डायवर्जन का ऐलान किया गया और यहां तक ​​आरोप लगाया कि एक इंजन में आग लग गई थी। गल्फ एयर ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ सभी ब्रिटिश पासपोर्ट धारकों को ऑन-अराइवल वीज़ा के साथ उनके होटल की व्यवस्था कर दी गई, जबकि भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना किसी जानकारी, भोजन या किसी भी तरह की मदद के यहां रहना पड़ रहा है।

 

Visited 22 times, 18 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर