Kolkata Park circus: पार्क सर्कस को लेकर आ रही नई खबर, तुरंत पढ़ें… | Sanmarg

Kolkata Park circus: पार्क सर्कस को लेकर आ रही नई खबर, तुरंत पढ़ें…

कोलकाता : वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़े पार्क सर्कस मार्केट को जल्द ही तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में आयोजित होने वाले मासिक अधिवेशन के दौरान यह प्रस्ताव रखा जाएगा। बेक बागान स्थित मार्केट को पूरी तरह से तोड़कर एक नया मार्केट बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। 5.72 बीघा क्षेत्रफल में स्थित पार्क मार्केट के एक हिस्से में बिल्डिंग स्थित है जबकि दूसरे हिस्से में टिन शेड मार्केट है। वर्तमान में पार्क सर्कस मार्केट में 400 स्थायी दुकानदार और करीब 144 हॉकर डाला लगाते हैं। पार्क सर्कस मार्केट के दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पार्क सर्कस मैदान में स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया गया है। नए मार्केट के निर्माण तक जब तक दुकानदार पार्क सर्कस मैदान में दुकान लगाएंगे उस अवधि तक उनसे 50 फीसदी किराया वसूला जाएगा। केएमसी सूत्रों के अनुसार हॉकरों के स्थानंतरण से पहले मार्केट विभाग की ओर से सर्वेक्षण कर सभी जानकारी ली जाएगी। पार्क सर्कस मार्केट की पुरानी इमारत को तोड़कर उसके स्थान पर बेसमेंट सहित 6 मंजिला मार्केट भवन तैयार किया जाएगा। मार्केट का निर्माण का खर्च केएमसी वहन करेगा। मार्केट का निर्माण कार्य साल के अंत में शुरू किया जाएगा। वर्ष 2028 में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

 

एक नजर पार्क सर्कस मार्केट पर

7 अगस्त 1930 को केएमसी ने पार्क सर्कस मार्केट का अधिग्रहण किया था।

1938-40 के बीच मार्केट का पुनर्निर्माण किया गया।

1951-54 के बीच पार्क सर्कस मार्केट में नए ब्लॉक जोड़े गए।

यहां 400 स्थायी दुकानदार और 144 अस्थायी दुकानदार हैं।

2023 में मार्केट को तोड़कर नये सिरे से निर्माण करने की हुई घोषणा।

वर्ष 2028 में मार्केट का निर्माण पूरा होने की उम्मीद।

Visited 2,361 times, 2,361 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर