सिलीगुड़ी में प्राध्यापकों ने वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से किया अपील | Sanmarg

सिलीगुड़ी में प्राध्यापकों ने वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से किया अपील

Professors_Siliguri appealed-salary_hike

सिलीगुड़ी: बुधवार को राज्य के एडेड कॉलेजों के प्राध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तरकन्या अभियान आयोजित किया। इस दौरान, सैक्ट (State Aided Colleges Teachers Welfare Association) के सदस्य जलपाई मोड़ से रैली निकालते हुए उत्तरकन्या मिनी सचिवालय की ओर बढ़े। रैली में वेतन वृद्धि, सीएल, ईएल, पीएफ जैसी सुविधाओं और अन्य कार्यकारी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। हालांकि, जब प्रदर्शनकारी फूलबाड़ी के कामरांगागुड़ी स्थित उत्तरकन्या की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही तीन बत्ती मोड़ पर रोक लिया और बैरिकेड लगाकर रास्ता रोक दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच थोड़ी कहासुनी भी हुई, लेकिन आखिरकार पुलिस ने पांच प्रतिनिधियों को आगे जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गए।

 

राज्य सरकार से की अपील
एसोसिएशन के महासचिव गोपाल चंद्र घोष ने बताया कि राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2020 से अनुबंध आधारित शिक्षकों को सैक्ट की मान्यता दी, जिसके तहत उनका कार्यकाल और वेतन में कुछ सुधार हुआ। हालांकि, घोष ने यह भी कहा कि देश के अन्य राज्यों में सहायक प्राध्यापकों को 57,700 रुपये मासिक वेतन मिलता है, जबकि यहां उन्हें बहुत कम वेतन मिल रहा है, जो महंगाई के इस दौर में मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्ट प्राध्यापकों को सीएल, ईएल और पीएफ जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। साथ ही, ट्रांसफर की कोई स्थायी व्यवस्था भी नहीं है, जिससे विशेष रूप से महिला प्राध्यापकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर