कोलकाता : 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष में कोलकाता मेट्रो द्वारा ब्लू लाइन पर 288 के स्थान पर 238 (118 अप और 118 डाउन) ट्रेन चलाएगा। इसे लेकर सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि अन्य दिनों के अनुसार ही दमदम से कवि सुभाष की पहली ट्रेन सुबह 6.50 से शुरू होगीं और डाउन कवि सुभाष से दमदम की ओर जाने वाली डाउन ट्रेन सुबह 6.50 पर शुरू होंगी एवं आखरी मेट्रो दमदम से कवि सुभाष 21.40 बजे और कवि सुभाष से दमदम की आखरी ट्रेन 21.40 बजे होगी। वहीं ग्रीन लाइन पर 106 की जगह 90 (45 अप और 45 डाउन) ट्रेने चलेंगी। अप सियालदह से सॉल्ट लेक सेक्टर 5 की पहली मेट्रो सुबह 6.55 और डाउन सॉल्ट लेक सेक्टर 5 से सियालदह की प्रथम मेट्रो सुबह 7.05 पर खुलेंगी। वहीं आखरी अप की आखरी ट्रेन 21.35 और डाउन ट्रेन 21.40 पर चलेंगी। हालांकि नाइट ट्रेनों के निर्धारित समय में कोई बदलाव नहीं होगी। ग्रीन लाइन – 2, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन की ट्रेनें सामान्य रहेंगी।
Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! गुरु नानक देव जी की जयंती पर मिलेगी….
Visited 5,976 times, 5,293 visit(s) today