नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़कर उन्होंने अर्शदीप सिंह का नाम इतिहास से हटा दिया, जिन्होंने 24 साल और 196 दिन की उम्र में यह आंकड़ा छुआ था।
रिकॉर्ड तोड़ने की उपलब्धि
रवि बिश्नोई ने यह उपलब्धि अपने पिछले मुकाबले में 2 विकेट चटकाते हुए 24 साल और 37 दिन की उम्र में हासिल की। इस दौरान, उन्होंने 33 मुकाबलों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 13 रन खर्च करना रहा है। तीसरे टी20 मुकाबले में, बिश्नोई ने अपनी कंजूसी दिखाते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके विकेटों में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो, विकेटकीपर लिटन दास और रिशद हुसैन शामिल हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज
- रवि बिश्नोई: 24 साल और 37 दिन
- अर्शदीप सिंह: 24 साल और 196 दिन
- जसप्रीत बुमराह: 25 साल और 80 दिन
- कुलदीप यादव: 28 साल और 237 दिन
- हार्दिक पंड्या: 28 साल और 295 दिन
रवि बिश्नोई का यह कारनामा न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी प्रतिभा और मेहनत ने उन्हें इस विशेष उपलब्धि तक पहुँचाया है, और भविष्य में वे और भी महान ऊंचाइयों को छूने की क्षमता रखते हैं।