Puja Special Train: हावड़ा-सियालदह में बढ़ाए गए टिकट काउंटर, पूजा में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें…. | Sanmarg

Puja Special Train: हावड़ा-सियालदह में बढ़ाए गए टिकट काउंटर, पूजा में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें….

कोलकाता : पूर्व रेलवे पूजा के दिनों में देर रात तक ट्रेनें चलाएगी। हावड़ा और सियालदह दोनों डिविजनों में देर रात लोकल ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि रोजाना रात 11.40 तक अंतिम लोकल रहती है लेकिन सियालदह से रात 12 से भोर 3 बजे तक विशेष ​​ईएमयू लोकल चलायी जायेगी। हालांकि यह पहले ही तय हो चुका है कि सभी खंडों की ट्रेनें दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान यानी 9 से 12 अक्टूबर, 2024 तक सभी स्टेशनों पर रुकेंगी जो कि भोर 3 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा, ट्रेन की आवाजाही की समयबद्धता की निगरानी की जाएगी। पूजा के दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों को चौबीसों घंटे यातायात और वाणिज्यिक नियंत्रण कक्ष में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, ईएमयू सेवाएं निर्धारित सेवा समय के बाद भी यानी तड़के 3 बजे तक प्रदान की जाएंगी। सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि मौजूदा सेवाओं के अलावा पूरी रात 18 और ईएमयू सेवाएं प्रदान की जाएंगी। आधी रात से यह अतिरिक्त ईएमयू ट्रेनें प्रतिदिन 64,000 से अधिक यात्रियों को शहर की सड़क की भीड़ को दरकिनार करते हुए कम से कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करेंगी। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 7 जोड़ी अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। सियालदह डिविजन आगामी त्योहारी सीजन में पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए 136 विशेष ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे ताकि यात्रियों को भीड़ में टिकट खरीदने के लिए लंबी कतार में खड़ा न होना पड़े। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर स्वचालित वेंडिंग मशीनें भी सक्रिय रखी जाएंगी। स्टेशनों पर दोपहर से रात तक सहायता के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे जो यात्रियों को टिकट खरीदने में मदद करेंगे। इधर हावड़ा-बर्दवान मेन और कॉर्ड शाखा पर सप्तमी, अष्टमी और नवमी को देर रात तीन ट्रेनें चलेंगी। हावड़ा के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन ने कहा कि शुरुआत में चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि अप ट्रेनें रात 11.45 बजे, 1.45 बजे और 2 बजे हावड़ा से रवाना होंगी। हावड़ा स्टेशन पर अब कुल 24 काउंटर खुले हैं। पूजा के दौरान 6 और काउंटर यानी कुल 30 काउंटर खुले रहेंगे। स्टेशन पर मेडिकल हेल्प बूथ होगा। डिविजन ने कहा कि सियालदह साउथ, बनगांव और मुख्य शाखाओं पर भी देर रात ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूजा के दिनों में विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनें और हावड़ा, सियालदह में फूड प्लाजा और रेस्तरां भी सात्विक और पूजा विशेष मेनू पेश कर रहे हैं। रेलवे यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। पूर्वी रेलवे के आईजी परमशिव ने कहा कि हावड़ा, सियालदह सहित प्रमुख स्टेशनों पर जीआरपी के साथ-साथ 500 आरपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा

Visited 41 times, 41 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर