कोलकाता : तपसिया थानांतर्गत क्रिस्टोफर रोड पर मंगलवार की रात नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक सार्जेंट की सामूहिक पिटाई का आरोप लगा है। घायल ट्रैफिक सर्जेंट का नाम कौतक घोष है। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बुबाई हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात ट्रैफिक सार्जेंट कौतुक घोष अपनी टीम के साथ पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड इलाके में नाका चेंकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान रात 10.50 बजे उन्होंने एक बाइक सवार को रोक कर दस्तावेज दिखाने को कहा। आरोप है कि बाइक सवार बुबाई हाजरा नशे की हालत में था। आरोप है कि दस्तावेज दिखाने को लेकर बुबाई ट्रैफिक सार्जेंट के साथ विवाद करने लगा। इसी दौरान मौके पर मौजूद 20-25 स्थानीय लोग बाइक सवार के समर्थन में ट्रैफिक सार्जेंट का विरोध करने लगे। विवाद बढ़ने पर लोगों ने ट्रैपिक सार्जेंट की सामूहिक पिटाई कर दी। साथ ही उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची तपसिया थाना की पुलिस ने ट्रैपिक सार्जेंट को घायल अवस्था में कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच कर अभियुक्त बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया।
Kolkata News : नाका चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सार्जेंट की सामूहिक पिटाई
Visited 2,491 times, 1 visit(s) today