– सबिता राय
कोलकाता : अभी सबसे बड़ा सवाल है कि क्या कालीघाट में बैठक हो पाएगी ? जूनियर डाक्टर्स अपने साथ 2 स्टेनोग्राफर लेकर आ रहे है। उनका कहना है कि हम अपनी पाँच माँगो से कही भी कंप्रोमाइज़ नहीं करने वाले है। क्या राज्य सरकार जूनियर डॉक्टर द्वारा लाए जा रहे दो स्टेनोग्राफर को अनुमति देंगे ? आपको बताते हैं कि राज्य के मुख्य सचिव ने सुबह ही मेल के माध्यम से जूनियर डाक्टर्स को बता दिया है कि आज कालीघाट में अंतिम बैठक होगी। जो स्थिति है अभी भी यह कहना मुश्किल है की आज कालीघाट में बैठक हो पाएगी है या नहीं।
Visited 284 times, 1 visit(s) today